1000287527

गम्हरिया-आदित्यपुर में खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू ढोता वाहन जब्त…

खबर को शेयर करें
1000287527

Seraikela-Kharsawan : उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को खनन विभाग ने गम्हरिया और आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी की। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में सापड़ा और बुरूडीह इलाके में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन संख्या JH05AG-9312 को अवैध रूप से बालू ढोते हुए पकड़ा गया और थाने में सुपुर्द कर दिया गया। वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन और परिवहन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना लाइसेंस या वैध कागजात के खनन व परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केवल लाइसेंसधारी वाहन ही तय मार्ग और तय मात्रा में बालू ले जा सकेंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ वाहन जब्ती और प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना स्तर पर नियमित गश्ती और जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि अगर कहीं अवैध खनन या परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत जिला प्रशासन या संबंधित थाना को सूचित करें ताकि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।