एक के बाद एक लापरवाही के घेरे में एमजीएम अस्पताल, अब नये भवन में बर्न वार्ड को मिले सिर्फ 5 बेड…

खबर को शेयर करें
1000201244

Jamshedpur news: MGM मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में बर्न वार्ड के लिए सिर्फ 5 बेड दिए गए हैं जबकि पुराने अस्पताल में बर्न यूनिट में 20 बेड हैं और फिलहाल वहां 7 मरीजों का इलाज चल रहा है। हर दो-तीन दिन में एक नया बर्न केस सामने आ रहा है ऐसे में सिर्फ 5 बेड का होना मरीजों के इलाज में बाधा बन सकता है।

बर्न यूनिट के एचओडी डॉ. ललित मिंज ने बताया कि यहां अधिकतर मरीज गरीब तबके से आते हैं जिनके लिए बाहर इलाज कराना संभव नहीं होता। बर्न का इलाज लंबा चलता है और बेड की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने में परेशानी हो रही है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि पहले से ही यह जानकारी सामने आई थी कि पुराने अस्पताल के जंग लगे बेड को नये अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है जबकि साफ निर्देश थे कि खराब या पुराना कोई भी सामान ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

ऐसे में न सिर्फ बेड की संख्या कम है बल्कि क्वालिटी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा से कम से कम 20 बेड की मांग की गई है ताकि किसी भी मरीज को इलाज से वंचित न होना पड़े।