Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला एक बार फिर आया सामने, मां के गर्भ में ही हुई बच्चे की मौत।
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला एक बार फिर आया सामने, मां के गर्भ में ही हुई बच्चे की हुए मौत।
जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर रोड नंबर 17 के रिंकू आलम ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी फरजाना को प्रसव के बाद सोमवार सुबह एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था । उनकी पत्नी सुबह नीचे जमीन पर थी पर किसी डॉक्टर ने उसे नहीं देखा बाद में जांच के बाद पता चला कि बच्चे की मौत पेट में ही हो गई है। रिंकू आलम ने एमजीएम अधीक्षक से मिलकर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और जल्द पत्नी को डिस्चार्ज कर अच्छे अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की है।