MGM अस्पताल फिर सवालों के घेरे में, डॉक्टर नहीं पहुंचे ओपीडी…

Jamshedpur news: MGM अस्पताल जहां कभी छत गिरी, शिफ्टिंग के लिए गाड़ियां कम मिलीं, और डेडलाइन के बाद भी काम अधूरा रहा। अब फिर से एक नई परेशानी सामने आई है। गुरुवार को मानगो डिमना स्थित नए एमजीएम अस्पताल में मरीज और उनके परिजन उस समय भड़क उठे जब मेडिसिन विभाग के डॉक्टर 11 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचे। जबकि ओपीडी 12 बजे बंद हो जाती है।
लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति को शांत किया। उधर नए अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन की टेस्टिंग की गई, लेकिन अभी तक न ऑक्सीजन प्लांट लगा है न ही स्थायी सप्लाई की कोई व्यवस्था हुई है। साकची वाले पुराने अस्पताल से शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी जारी है।
गुरुवार को प्रशासनिक सामान और सर्जरी विभाग के बेड्स को नए भवन में लाया गया। बी-ब्लॉक को पूरी तरह खाली कर ए-ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं खासमहल के सदर अस्पताल से भी बड़ी लापरवाही सामने आई। सामाजिक संस्था ‘अस्तित्व’ ने एसडीओ को ज्ञापन देकर बताया कि बुधवार रात ऑपरेशन के दौरान ओटी में 10 मिनट तक बिजली गुल रही। गर्भवती महिला बेड पर पड़ी रही। संस्था ने 24 घंटे बिजली, पानी और बायोमेट्रिक सिस्टम सुधारने की मांग की है।
न जानें मरीजों की परेशानियां कब खत्म होंगी और कब सुधरेगी अस्पतालों की व्यवस्था।

