डेंगू के रोकथाम के लिए सड़क पर फॉगिंग मशीन लेकर उतरे गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य

कपाली:- आज रविवार कपाली स्थित उमर मस्जिद में गैलेक्सी यूथ आर्गेनाइजेशन द्वारा मस्जिद के प्रांगण में फागिंग की गई।गैलेक्सी यूथ आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अबसार सुहेल द्वारा बताया गया की इस फॉगर मशीन द्वारा कपाली और मानगो के हर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च और विद्यालयों में निशुल्क फागिंग की जाएगी जिससे डेंगू जैसे बीमारी को रोका जा सके।

इस काम को सरकार को करना चाहिए लेकिन सरकार हर काम में इतनी देरी करती है कि लोगों को जान माल का नुकसान हो जाता है।जिसका जीता जागता उदाहरण 2023 में शहर में पहले डेंगू बीमारी थी। अस्पताल में बेड की कमी पड़ रही थी लोगों की डेंगू जैसी बीमारी से जान जा रही थी। इस साल फिर डेंगू से लोग ग्रसित ना हो पाए इसलिए गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन फागिंग मशीन लेकर सड़क पर उतरी है

इमाम उमर मस्जिद के मुस्ताक अहमद नदवी ने कहा कि गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन लगातार लोगों की सेवा में ऐसे कार्य करती रहती है। और अब फॉगिंग की वजह से शहर वासियों को मलेरिया डेंगू जैसे गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा देने की उनकी पहल काबिल ए तारीफ है
