Meghalaya Murder Mystery: हनीमून बना मातम!! इंदौर से आए कपल में पति की बेरहमी से हत्या-पत्नी अभी भी लापता, जांच जारी…

Azad Reporter desk: मेघालय इन दिनों अपने एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना के कारण पूरे देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। एक नवविवाहित जोड़ा जो इंदौर से हनीमून मनाने निकला था उसका यह सफर बन गया उनकी ज़िंदगी की खौफनाक यात्रा।
दरअसल यह घटना इंदौर के सहकार कॉलोनी के रहने वाले एक नवविवाहित कपल की है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से शादी की और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। लेकिन 23 मई से दोनों का फोन बंद हो गया।
11 दिन बाद राजा रघुवंशी का सड़ा-गला शव मेघालय के शिलांग में एक गहरी खाई से बरामद हुआ। शव की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई। पास में एक धारदार हथियार और मोबाइल फोन भी मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।
कपल द्वारा किराए पर ली गई स्कूटी ओसरा हिल्स के पास लावारिस हालत में मिली। घटनास्थल से महिला की शर्ट, दवाइयां, मोबाइल की LCD का हिस्सा और स्मार्टवॉच भी बरामद हुई है। लेकिन पत्नी सोनम अब भी लापता है।
परिवार का शक है कि पहले लूटपाट हुई और फिर राजा की हत्या कर दी गई और सोनम का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने CBI जांच की मांग की है।इस मामले में मेघालय पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। NDRF की टीम सोनम की तलाश कर रही है लेकिन राज्य में हो रही लगातार बारिश से सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोनम की तलाश और मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
वहीं दूसरी ओर राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार 4 जून 2025 को इंदौर में किया गया उनका शव शिलांग से इंदौर लाया गया फिर रीजनल पार्क मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान “मैं नहीं मरा, मुझे मारा गया” जैसे पोस्टर लगाए गए थे जो उनके परिवार के दर्द और न्याय की मांग को दर्शा रहा था।

