IMG 20240601 WA0056

Mayur Sahu Of Bhuyiandih Has Returned Back Home

खबर को शेयर करें

सिदगोड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुम हुए मयूर साहू को पुलिस ने सरायकेला से किया बरामद।

जमशेदपुर: भुइयांडीह के 16 वर्षीय शुभम उर्फ मयूर साहू 16 मई से लापता था जिसे आज सिदगोड़ा थाना पुलिस ने सही सलामत सरायकेला के एक ढाबा से बरामद किया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मयूर अपने घर से भाग कर सरायकेला एक होटल पहुंच गया और वहां उसने कहा की मेरे मां-बाप नहीं है जिसके बाद वह होटल में काम करने लगा।

इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने उसे सह कुशल बरामद किया और मयूर को मां-बाप को सौंप दिया गया है