गुमला में भीषण आग: तीन घर जलकर राख, 68 वर्षीय वृद्ध की जिंदा जलने से मौत…

Jharkhand: झारखंड के गुमला शहर स्थित घाटो बगीचा मुहल्ले में सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई जिसमें तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस दर्दनाक हादसे में 68 वर्षीय वृद्ध सत्यनारायण विश्वकर्मा की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह लकड़ी के चूल्हे की लापरवाही थी।सत्यनारायण विश्वकर्मा अपने घर में अकेले रहते थे और स्वयं खाना बनाते थे।
सोमवार रात उन्होंने खाना बनाने के बाद लकड़ी का चूल्हा पूरी तरह बुझाए बिना ही सो गए। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। घर में लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामान अधिक होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग लगने के बाद पूरे घर में धुआं भर गया और गहरी नींद में होने के कारण सत्यनारायण बेहोश हो गए और समय पर बाहर नहीं निकल सके। इसी वजह से वह घर के अंदर ही जिंदा जल गए।
हादसे में सत्यनारायण के कमरे में रखे 50 हजार रुपये नकद भी जलकर राख हो गए केवल कुछ सिक्के ही बचे हैं। साथ ही घर का सारा सामान भी खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की और आसपास के अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया।

