झारखंड में नक्शा पास प्रक्रिया फिर से ठप, 5 माह बाद भी नहीं मिला समाधान…

Jharkhand: झारखंड में नक्शा पास करने की प्रक्रिया एक बार फिर ठप हो गई है। करीब पांच माह बाद भी तकनीकी कारणों से नक्शों की स्वीकृति नहीं हो पा रही है। राज्य के सभी नगर निकाय और विकास प्राधिकरणों में नक्शा स्वीकृति का काम बंद पड़ा है जिससे भवन निर्माण प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश और बीपीएएमएस (BPAMS) एप्लीकेशन के रख-रखाव के चलते नक्शा पास करने की प्रक्रिया जनवरी से अप्रैल तक बंद रही। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में यह प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन 8 मई से फिर से तकनीकी दिक्कतों के कारण ठप हो गई।
बीपीएएमएस एप्लीकेशन को झारखंड स्टेट डेटा सेंटर पर माइग्रेट करने की वजह से 25 मई को नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई थी लेकिन अभी तक नक्शों को स्वीकृत नहीं किया जा सका है। इस वजह से सिंगल विंडो सिस्टम पर केवल नक्शों के आवेदन ही हो रहे हैं पर वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। अधिकारियों के डिजिटल साइन भी स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
रांची नगर निगम और रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण में ही 200 से अधिक नक्शे लंबित हैं, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। फिलहाल नक्शा स्वीकृति बंद रहने के कारण निर्माण से जुड़े लोग और विकास योजनाएं बाधित हो रही हैं। राज्य सरकार द्वारा जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।

