1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम: जेब पर पड़ेगा असर, जानिए 5 बड़े बदलाव…

Azad Reporter desk: जुलाई का आख़िरी दिन खत्म होते ही नया महीना अगस्त शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही कई बड़े बदलाव भी लागू हो जाएंगे। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है। 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम, यूपीआई के नए नियम, सीएनजी-पीएनजी की कीमतें, हवाई टिकट के दाम और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस जैसी चीज़ों में बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन 5 बदलावों के बारे में—
- एलपीजी सिलेंडर के दाम
हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को रसोई गैस और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है। पिछले महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर को 60 रुपये सस्ता किया गया था। उम्मीद है कि इस बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती हो सकती है। - यूपीआई के नए नियम
1 अगस्त से यूपीआई के नियम बदल जाएंगे। एनपीसीआई ने नए नियमों के तहत—
•बैलेंस चेक एक दिन में सिर्फ 50 बार किया जा सकेगा।
•मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट सिर्फ 25 बार चेक होंगे।
•नेटफ्लिक्स या म्यूचुअल फंड जैसी ऑटो पे सर्विस केवल 3 समय स्लॉट (सुबह 10 बजे से पहले दोपहर 1-5 बजे रात 9:30 बजे के बाद) में ही प्रोसेस होंगी।
•फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस एक दिन में 3 बार ही चेक किया जा सकेगा। - सीएनजी-पीएनजी की कीमतें
9 अप्रैल से सीएनजी और पीएनजी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 अगस्त से इनके दाम बदलने की संभावना है। दाम बढ़ने पर ऑटो, कैब का किराया और रसोई का खर्च भी बढ़ सकता है। - एसबीआई का फ्री क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस बंद
अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा का फायदा ले रहे थे तो ये सुविधा अब खत्म हो जाएगी। 11 अगस्त 2025 से बैंक अपने कई को-ब्रांडेड कार्ड पर यह सुविधा बंद कर देगा। - हवाई सफर महंगा हो सकता है
1 अगस्त को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें बढ़ने की संभावना है। यदि दाम बढ़ते हैं तो एयरलाइंस टिकट के दाम भी बढ़ा सकती हैं जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।
यानी 1 अगस्त से आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले कई बदलाव लागू होने जा रहे हैं जिनकी तैयारी अभी से कर लेना बेहतर होगा।