VideoCapture 20240718 091139
|

साकची के एक एटीएम में मानगो की महिला हुई ठगी का शिकार

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- साइबर ठग कब किसको अपना शिकार बना ले यह कोई नहीं जानता। आए दिन साइबर अपराधियों के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला साकची थाना क्षेत्र के दिल्ली दरबार के सामने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम काउंटर से रूपए निकालने गई महिला के साथ हुआ।

VideoCapture 20240718 091213

घटना की सूचना साकची पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। इस घटना की शिकायत थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर की गई। बता दे कि यह घटना बुधवार की है।

VideoCapture 20240718 091205

घटना के संबंध में बता दे की मानगो के सायक गुप्ता अपनी पत्नी के साथ एटीएम काउंटर रुपए की निकासी के लिए गए हुए थे। महिला के पति सायक गुप्ता ने पुलिस को जानकारी दी की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम में रुपए निकासी के लिए उनके पत्नी गई हुई थी।

VideoCapture 20240718 091207

जैसे ही पत्नी ने एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो कार्ड फस गया। काफी प्रयास के बाद भी कार्ड नहीं निकला। तभी पत्नी के पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि एटीएम परिसर में इंजीनियर का नंबर लिखा हुआ है उन्हें फोन करके पता करें। महिला ने जब इंजीनियर को फोन किया तो फोन उठाने वाले ने एटीएम से रुपए की निकासी के लिए पिन कोड की जानकारी ली। और फिर कहा कि आप दूसरे एटीएम में चले जाएं इस बीच महिला कार्ड को एटीएम में ही छोड़कर निकल गई। इतने में ही उनके एटीएम में से तीन बार में ₹10000 और चौथी बार में₹500 की निकासी की गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।