IMG 20250210 WA0036
|

मानगो थाना प्रभारी ने शब ए बरात पर्व के अवसर पर शांति और सुरक्षा के लिए बैठक का किया आयोजन…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: आगामी शब ए बरात पर्व को देखते हुए मानगो थाना में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शांति समिति के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में आए सभी लोगों ने थाना प्रभारी को मानगो थाना एरिया के समस्याओं से अवगत कराया।बैठक में यह भी बताया गया कि शब ए बारात के दिन जो भी लोग रैश ड्राइविंग करते पकड़े गए उनपर कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20250210 WA0037

मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि मानगो थाना एरिया में सभी धर्मों के लोग त्यौहार शुरू से ही शांति पूर्ण तरीके से लोग मनाते आएं हैं और इस बार लोग शांति तरीके से ही त्यौहार मनाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जो भी असामाजिक तत्व के लोग त्यौहार में विघ्न डालने का काम करेंगे उनपर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। शब ए बरात इस्लाम धर्म का एक ख़ास पर्व है, जो रमज़ान के महीने के ठीक 15वीं दिन पहले मनाया जाता है ।