मानगो थाना प्रभारी ने शब ए बरात पर्व के अवसर पर शांति और सुरक्षा के लिए बैठक का किया आयोजन…
Jamshedpur news: आगामी शब ए बरात पर्व को देखते हुए मानगो थाना में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शांति समिति के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में आए सभी लोगों ने थाना प्रभारी को मानगो थाना एरिया के समस्याओं से अवगत कराया।बैठक में यह भी बताया गया कि शब ए बारात के दिन जो भी लोग रैश ड्राइविंग करते पकड़े गए उनपर कार्रवाई की जाएगी।

मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि मानगो थाना एरिया में सभी धर्मों के लोग त्यौहार शुरू से ही शांति पूर्ण तरीके से लोग मनाते आएं हैं और इस बार लोग शांति तरीके से ही त्यौहार मनाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जो भी असामाजिक तत्व के लोग त्यौहार में विघ्न डालने का काम करेंगे उनपर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। शब ए बरात इस्लाम धर्म का एक ख़ास पर्व है, जो रमज़ान के महीने के ठीक 15वीं दिन पहले मनाया जाता है ।