मानगो थाना पुलिस को बाइक चारों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, 3 बाइक किया बरामद

जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो क्षेत्र में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही की और छापेमारी शुरू कर दी।

इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस को चोर गिरोह के कुछ लड़के दो बाइकों पर जाते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग बाइकें चोरी कर सस्ते दामों पर जरूरतमंद लोगों को बेच देते हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ चोरी की गई बाइकें भी बरामद की हैं।जेल भेजे गए युवकों में अयान अली, आफताब अली, इम्तियाज उर्फ राजू शामिल है