मानगो थाना पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता, 97 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
जमशेदपुर मानगो थाना पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी जिसमें पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचते अपराधी सूरज बहादुर को गिरफ्तार किया। बताया गया की मानगो थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि फॉरेस्ट ऑफिस के पीछे मैदान में एक अपराधी अवैध ब्राउन शुगर का सेवन भी कर रहा है और उसकी बिक्री भी करता है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने टीम गठित की और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संकोसाई रोड़ नम्बर 1 निवासी सूरज बहादुर गिरफ्तार हुआ बता दे कि यह अपराधी विभिन्न कांडों में कई बार पहले भी जेल जा चुका है।