IMG 20240204 133119 scaled

Mango Eyecheckup Camp:- स्वाभिमान महिला कल्याण डिमना रोड संस्था की ओर से निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन, 15 साल तक के बच्चो को दी जाएगी निशुल्क चश्मा।

खबर को शेयर करें

Free Eyecheckup Camp:- स्वाभिमान महिला कल्याण डिमना रोड मानगो संस्था के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें आसपास के क्षेत्र से कई मरीज़ अपनी आंखों की समस्या को लेकर कैंप में पहुंचे, कैंप की खासियत यह है कि यहां जांच में ऐसे मरीज जिनकी उम्र 0 से 15 साल है उनको निशुल्क चश्मा भी दिया गया है यहां ऐसे मरीज जो मोतियाबिंद से ग्रस्त है उनका निशुल्क ऑपरेशन ब्रह्मानंद तामोलिया में कराया जाएगा।

यह कैंप आज तीन बजे तक रहेगी।

इस कैंप को सफल बनाने में रिया शर्मा, रुकसाना परवीन, फरहत बेगम, रेनू मिश्रा, अनवरी परवीन, खैरून निशा , सफिया परवीन, दानिश, कैफ, बेबी सिंह, कविता वर्मा, गीता देवी, जीनत परवीन एवं अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कैंप का पता: चेपा पुल स्तिथ स्काई टच अपार्टमेंट।