1000291173

कोलकाता में STF की बड़ी कार्रवाई : नामी गन शॉप से 41 अवैध बंदूकें बरामद, तीन मालिक गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000291173
Oplus_131072

Azad Reporter desk: कोलकाता में गुरुवार रात पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीबीडी बाग स्थित एक लाइसेंसी गन शॉप से 41 अवैध बंदूकें बरामद कीं। इस दौरान दुकान के तीन मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद हथियारों में दोनला और एकनला दोनों तरह की बंदूकें शामिल हैं।

यह कार्रवाई शहर की पुरानी और नामी दुकान ‘नरसिंग चंदर एंड दा’ पर की गई। जांच में सामने आया कि इस दुकान के जरिए लाइसेंस की आड़ में अवैध हथियारों का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। जब्त हथियारों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं मिला।

STF के एसपी इंद्रजीत बसु ने बताया कि यह कार्रवाई रहाड़ा थाने में दर्ज एक पुराने केस से जुड़ी है जिसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। जांच में पता चला कि आरोपी इन अवैध बंदूकों को बेचकर ऊंची कमाई कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुबीर दास, अभीर दास और शुभ्रता दास के रूप में हुई है जो गिरीश पार्क इलाके के रहने वाले और दुकान के साझेदार हैं। अब एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की सप्लाई किन-किन जगहों पर की गई थी।