जमशेदपुर में खनन टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लिप्त तीन वाहन जब्त…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जमशेदपुर प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने विशेष जांच अभियान चलाया जिसमें तीन वाहनों को जब्त किया गया और संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई।खनन कार्यालय की टीम ने आजादनगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बालू खनिज का अवैध परिवहन कर रहे वाहन (संख्या – जेएच 05एजी-9216) को पकड़ा।
वाहन को जब्त कर आजादनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई।इसी तरह बिरसानगर थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के हुरलूंग घाट का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर और चेचिस नंबर के लाल रंग के ट्रैक्टर को नदी से अवैध रूप से बालू उठाते हुए पकड़ा गया। ट्रैक्टर को जब्त कर बिरसानगर थाना में मामला दर्ज किया गया।
वहीं पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह में अंचल अधिकारी, पोटका की अगुवाई में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुए एक वाहन (संख्या – जेएच 05सीक्यू-3828) को पकड़ा गया।
इसे जब्त कर पोटका थाना में एफआईआर दर्ज की गई।जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है। खनन टास्क फोर्स द्वारा आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाने की संभावना है।

