जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भानु माझी गिरोह का सदस्य मनीष सिंह पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार…

जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तत्परता का परिचय दिया है। पुलिस ने भानु माझी गिरोह के सक्रिय सदस्य मनीष सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में SSP पीयूष पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष सिंह इलाके में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है और रंगदारी वसूली जैसी अपराधों में शामिल है। सूचना के आधार पर कदमा थाना पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में मनीष सिंह ने स्वीकार किया कि वह कुख्यात अपराधी भानु माझी के साथ मिलकर रंगदारी वसूलता था और गिरोह की अन्य गतिविधियों में भी शामिल था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कदमा पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर सख्त निगरानी और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।


