1000294747

टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बड़ा हादसा : अनियंत्रित बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला समेत तीन घायल…

खबर को शेयर करें
1000294747

Azad Reporter desk: टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर रविवार शाम बामनी मोड़ के पास एक अनियंत्रित बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पटमदा पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक पुनसा गांव निवासी रथु सिंह अपनी साढ़ू श्रवण सिंह और साली मोहिता सिंह को बाइक पर बैठाकर पटमदा जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में रथु सिंह और श्रवण सिंह के पैर की हड्डी टूट गई साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। मोहिता सिंह को हल्की चोटें लगी हैं।

बताया जाता है कि मोहिता हाल ही में मनसा पूजा के अवसर पर अपने मायके बारूडीह गांव आई थीं और रविवार को अपने जीजा के साथ पटमदा लौट रही थीं।

पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे में शामिल बस की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास बस या ड्राइवर से संबंधित जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।