1000205365

सरायकेला में बड़ा हादसा!! एनएच-33 पर चलती ट्रक में लगी आग, पूरी तरह जलकर राख ट्रक…

खबर को शेयर करें
1000205365

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-33 पर एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि ट्रक में पेंट लदा हुआ था जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पास में मौजूद पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।