1000231268

हजारीबाग में आयरन फैक्ट्री में बड़ा हादसा, ब्लास्ट में 4 मजदूरों की मौत, कई घायल…

खबर को शेयर करें
1000231268

Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार सुबह एक आयरन फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हो गया। यह हादसा बरही थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में हुआ जहां भट्टी फटने से 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री के बाहर भारी भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया जिससे बाहर खड़े लोगों और परिजनों में आक्रोश फैल गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गेट खुलवाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके।

घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस और श्रम विभाग की टीम फैक्ट्री में पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

इस हादसे के बाद फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं होता और मजदूरों को सही प्रशिक्षण भी नहीं दिया जाता।

मृतकों और घायलों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फैक्ट्री में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।