1000288804

जमशेदपुर में बड़ा हादसा टला : ओवरटेक की जिद में भिड़ीं दो बसें, 200 मजदूर बाल-बाल बचे…

खबर को शेयर करें
1000288804

Jamshedpur news: पोटका थाना क्षेत्र के मार्चगोड़ा के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। मजदूरों से भरी दो बसें ओवरटेक की कोशिश में आपस में भिड़ गईं। दोनों बसों में करीब 200 मजदूर सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ क्षण के लिए अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार नैन मणि बस ने कालिकापुर से जमशेदपुर आ रही मजदूरों से भरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों बसें रगड़ते हुए आगे बढ़ीं और कालिकापुर की बस अनियंत्रित होकर पलटने की कगार पर पहुंच गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगा दिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

घटना के बाद नैन मणि बस का चालक सुंदरनगर थाना गेट के पास पहुंचकर सड़क जाम करने लगा और कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। दोनों बस चालकों को हिरासत में लिया गया और बसों को जब्त कर लिया गया है।

मजदूरों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अगर ड्राइवर ने वक्त पर समझदारी नहीं दिखाई होती तो आज कई जानें जा सकती थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह सवाल अब भी खड़ा है कि आखिर ओवरटेक की खतरनाक होड़ कब थमेगी और यात्रियों की जान के साथ यह खेल कब तक चलता रहेगा।