मानगो दाईगुट्टू: लोन नहीं चूका पाने के बाद हुई कानूनी कारवाई, कोर्ट के आदेश के बाद कराया गया खाली
लोन नहीं चूका पाने के बाद हुई कानूनी कारवाई, जिस प्रॉपर्टी के माध्यम से लिया गया लोन उसे कोर्ट के आदेश के बाद कराया गया खाली
आज मानगो दाईगुट्टू स्थित शार्दुल के सामने बैंक से आई टीम एवं प्रशासन की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई हुई इलाका पूरा पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट से भरा रहा मामला बैंक से लोन का था इस संबंध में डीआरटी कमिस्नर द्वारा नियुक्त राजन चैटर्जी ने बताया कि उक्त प्रॉपर्टी पर लोन लिया गया था लेकिन यह लोग लोन चुकाने में असमर्थ रहे जिसके बाद डीआरटी में लंबा केस चला और डीसी, मजिस्ट्रेट, डीआरटी के आदेश के बाद यह प्रॉपर्टी को कानूनी कारवाई के बाद ख़ाली कराया गया है।
मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुड्डू की रहने वाली एक महिला मीना देवी के नाम पर यूनियन बैंक से लोन लिया गया था। लोन नहीं चुका पाने पर डीआरटी में कैसे चला और उसका मकान नीलाम हो गया है। नीलामी रंजन कुमार ने ली है डीआरटी और कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में घर को खाली कराया गया
मीना देवी की पोती कविता कुमारी का कहना है कि यह फर्जी लोन था।
