IMG 20240703 WA0022 scaled

कोशिश संस्था ने निःशुल्क कपड़े का थैला वितरण कर प्लास्टिक का उपयोग न करने की दी सलाह, बताई वजह

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की ने टिनप्लेट सब्जी बाजार में ग्राहकों के बीच निःशुल्क कपड़े की बैग का वितरण किया।

VideoCapture 20240703 150426

संस्था द्वारा यह पहल प्लास्टिक प्रदूषण के बढ़ते खतरे को रोकने तथा इसके व्यापक उपयोग से गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।

मौके पर कोशिश संस्था के सदस्य राजेश सिंह बम, कंचन दे, हनी परिहार, कुणाल शर्मा, शाहरुख, बंटी, अर्णव दास और जितेंद्र उपस्थित रहे।