कोशिश संस्था ने निःशुल्क कपड़े का थैला वितरण कर प्लास्टिक का उपयोग न करने की दी सलाह, बताई वजह
Jamshedpur:- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की ने टिनप्लेट सब्जी बाजार में ग्राहकों के बीच निःशुल्क कपड़े की बैग का वितरण किया।

संस्था द्वारा यह पहल प्लास्टिक प्रदूषण के बढ़ते खतरे को रोकने तथा इसके व्यापक उपयोग से गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।
मौके पर कोशिश संस्था के सदस्य राजेश सिंह बम, कंचन दे, हनी परिहार, कुणाल शर्मा, शाहरुख, बंटी, अर्णव दास और जितेंद्र उपस्थित रहे।