IMG 20250306 WA0020 1
|

जमशेदपुर के मानगो में कोलकाता निवासी युवक की बेरहमी से पिटाई, जांच मे जुटी पुलिस

खबर को शेयर करें

Jamshedpur: कोलकाता के कोईखल्ली निवासी मो. अनस के साथ मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-17 में बुधवार की तड़के कुछ युवकों ने मारपीट की। इस घटना में मो. अनस ने मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।मो. अनस के अनुसार, वह अपने बड़े पापा के घर जवाहरनगर रोड नंबर-17 में आया था।

उनके दोस्त अयान अंसारी कार से सेहरी का खाना खिलाने के लिए अपने घर ले जा रहे थे। रास्ते में, रहमत सईद खान उर्फ हन्ने के दो बेटे, अराफ खान और अमन खान, साद खान और अजबर खान के साथ मिलकर मो. अनस को रोककर मारपीट की।इस दौरान, अराफ खान ने कमर से रिवॉल्वर निकालकर बट से मो. अनस की आंख के ऊपर मारा।

मो. अनस ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मो. अनस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अराफ खान, अमन खान, साद खान और अजबर खान ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाईं। मो. अनस ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।