कोल्हान विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही : कुलपति की ई-मेल आईडी का कोई और कर रहा था इस्तेमाल, राजभवन ने दिए जांच के आदेश…

Jharkhand: कोल्हान विश्वविद्यालय से एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता की ई-मेल आईडी को कोई और व्यक्ति पिछले कई वर्षों से चला रहा था, जिसकी जानकारी खुद विश्वविद्यालय को भी नहीं थी। इस घटना से विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अब साइबर पुलिस और राजभवन दोनों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
ई-मेल ID vckolhanuniversity@gmail.com का पासवर्ड केवल कुलपति के पास था, लेकिन इसके बावजूद किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस ई-मेल को ऑपरेट करना शुरू कर दिया। विश्वविद्यालय की ओर से चाईबासा स्थित साइबर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, राजभवन और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने बताया कि कुलपति के नाम पर कुल तीन ई-मेल आईडी बनी हुई हैं, जिनमें से वर्तमान कुलपति के पास केवल दो का ही पासवर्ड है। तीसरी ई-मेल आईडी से विभिन्न सरकारी विभागों से पत्राचार किया जा रहा था लेकिन कुलपति को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है क्योंकि इन्हीं ई-मेल आईडी पर राजभवन, उच्च शिक्षा विभाग और रूसा जैसी संस्थाओं की गोपनीय जानकारियां आती हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह गतिविधि पिछले कई वर्षों से जारी थी, लेकिन अब जाकर इसका खुलासा हुआ है। इससे आशंका है कि कई महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाएं लीक हो चुकी होंगी। विश्वविद्यालय अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच करवा रहा है और तीसरी ई-मेल आईडी को बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। बिना किसी अधिकृत व्यक्ति के ई-मेल आईडी से लगातार संपर्क और जानकारी प्राप्त करना गंभीर लापरवाही और तकनीकी चूक को दर्शाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन अब भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।