IMG 20250304 WA0056
|

प्रोफेसर अब्दुल बारी मेमोरियल लाइब्रेरी में शुरू हुआ किड्स तर्बियाती कैम्प. बच्चों के साथ पैरेंट्स भी हुए शामिल

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: आज यानी मंगलवार 4 मार्च को मानगो मदीना मस्जिद के समीप स्थित प्रोफेसर अब्दुल बारी मेमोरियल लाइब्रेरी में किड्स तर्बियाती प्रोग्राम में इंट्रोडक्शन क्लास का आयोजन किया गया. ये कैम्प इस महीने के अंत तक चलेगा.

प्रोग्राम में लाइब्रेरी के जनरल सेक्रेटरी काशिफ़ रज़ा ख़ान ने लाइब्रेरी के इतिहास और कार्यशैली को बताया. डारेन अकैडमी के डायरेक्टर मुफ़्ती अब्दुल मलिक मिस्बाही ने इस कैम्प के सिलेबस के बारे में बताया कारी महफ़ूज़ आलम ने इस कैम्प के महत्व पे रौशनी डाली और अंत में धन्यवाद ज्ञापन एम ओ अकैडमी के डायरेक्टर जामी उस्मानी ने पेश किया.इस कैम्प को सफल बनाने में मक़सूद कमाल ,तारिक आलम, इरफ़ान आलम, ख़ालिद इक़बाल ने अहम भूमिका निभाई है।