karim city college blood donation camp

करीम सिटी कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

खबर को शेयर करें

करीम सिटी कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, विद्यार्थियो संग स्टाफ भी रक्तदान में आए आगे।

आज साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में कारिमिया ट्रस्ट के Founder Day के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के कई विद्यार्थी और स्टाफ्स इस नेक काम के लिए आगे आए और रक्तदान किया ।

इस कैंप के बारे में मेजर डॉ फखरुद्दीन अहमद द्वारा बताया गया कि हर साल कारीमिया ट्रस्ट Founder Day के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए मोटिवेट किया जाए और वह इस नेक काम के लिए आगे आएं।

free health checkup