Screenshot 20250218 125432 Samsung Internet
|

11 साल से फरार चल रहे अपराधी को कपाली पुलिस ने पकड़ा

खबर को शेयर करें

सरायकेला ज़िला अंतर्गत कपाली ओपी को 11 सालों से फरार आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है, चोरी के एक मामले में पिछले 11 वर्षों से फरार चल रहे ताजनगर निवासी अंजार खान उर्फ छोटू पगला को कपाली ओ पी ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जानकारी देते हुए कपाली ओपी के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार वारंटियों के धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अपनी टीम के साथ गश्ती पर थे, तभी ताजनगर गुलज़ार होटल के समीप पुलिस को देख कर एक युवक भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. जांच करने पर पता चला कि युवक का नाम अंजार खान उर्फ छोटू पगला है उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया है. उसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जो भी फरार वारंटी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.