जमशेदपुर से सटा कपाली बना टापू: ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम से घुसा घरों में पानी, मवेशी की मौत, वाहन डूबे…

Jamshedpur news: जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बारिश से हालात गंभीर हो चुके हैं। पूरा कपाली मानो टापू में तब्दील हो गया है ।
आने-जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं और लोगों का जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है।
इस बार कपाली में हालात सिर्फ भारी बारिश से नहीं बल्कि नगर परिषद की लापरवाही से और भी बदतर हो गए हैं। क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। नालों की सफाई नहीं होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। नालों का पानी अब सड़कों से होते हुए लोगों के घरों में घुसने लगा है जिससे लाखों का नुकसान हो चुका है।
बारिश के पानी और नाले के बहाव में एक मवेशी की मौत हो गई है जबकि कई दोपहिया और चारपहिया वाहन पानी में डूब चुके हैं। लोग अपने घरों का सामान बचाने में लगे हैं कुछ क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य भी शुरू हो चुका है मगर वह नाकाफी साबित हो रहा है।
स्थानीय लोग कपाली को अब ‘जल टापू’ कह रहे हैं क्योंकि यहां से निकलने के सभी मार्गों पर पानी भर चुका है। ऐसे में आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। क्षेत्र में न तो नगर परिषद का कोई अधिकारी पहुंचा है और न ही कोई राहत सामग्री।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल इसी तरह की स्थिति बनती है लेकिन नगर परिषद द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता।

