1000204210

JSSC Bharti 2025: JSSC परीक्षा दो चरणों में कराने की तैयारी, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव…

खबर को शेयर करें
1000204210

Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की भर्तियों के लिए अब फिर से दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। पहले की तरह अब एक बार फिर प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे वित्त विभाग की सहमति के लिए भेजा गया है।

विधि विभाग से इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब वित्त विभाग की स्वीकृति का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार तक वित्त विभाग की सहमति मिल जाएगी। इसके बाद शुक्रवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि पहले भी जेएसएससी द्वारा दो चरणों में परीक्षा लेकर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह प्रक्रिया एक ही परीक्षा के माध्यम से संपन्न हो रही थी। अब फिर से पुरानी प्रणाली को लागू करने की योजना है।

कैबिनेट विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग समेत करीब एक दर्जन विभागों के विभिन्न प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बदलाव महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।