अब झारखंड के सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी बढ़ी हुई स्कॉलरशिप, सरकार ने की राशि तीन गुना तक बढ़ाने की घोषणा…

झारखंड सरकार ने सामान्य वर्ग के प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। राज्य सरकार ने उनकी छात्रवृत्ति राशि में दो से तीन गुना तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
नई व्यवस्था के तहत अब कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को 150 रुपये की जगह 450 रुपये, जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को 230 रुपये की जगह 500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह बदलाव मुख्यमंत्री विशेष स्कॉलरशिप योजना के तहत किया गया है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी। पहले इस योजना के तहत बहुत कम राशि दी जाती थी, लेकिन अब इसे इसी वित्तीय वर्ष से बढ़ी हुई दरों पर लागू किया जाएगा।
राज्य सरकार का मानना है कि स्कूलों में सुविधाओं के बावजूद छात्रों का ड्रॉपआउट रेट (पढ़ाई बीच में छोड़ने की दर) अभी भी चिंता का विषय है। कई बच्चे आर्थिक और सामाजिक कारणों से पढ़ाई जारी नहीं रख पाते। ऐसे में छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने से छात्रों को शिक्षा जारी रखने में प्रोत्साहन मिलेगा।
नई स्कॉलरशिप दरें अब कल्याण विभाग की अधिसूचना के अनुसार तय होंगी। छात्रवृत्ति की राशि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कोषागार के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जाएगी।

