Jharkhand: सड़क हादसे में दिवंगत प्रधानाध्यापक की पत्नी को मिला 1 करोड़ का मुआवजा…

Jharkhand: झारखंड सरकार ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वर्गीय सुशील मरांडी की पत्नी पार्वती मरांडी को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया है। शनिवार को स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। इस दौरान डीसी रवि आनंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री और डीसी ने पार्वती मरांडी को सम्मानित भी किया। डॉ. इरफान ने कहा कि स्वर्गीय सुशील मरांडी न केवल आदिवासी समाज बल्कि पूरे जिले के लिए एक सम्मानित शिक्षक थे। उन्हें भारत सरकार की ओर से राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका था। स्कूल जाते वक्त सड़क हादसे में उनका निधन हो गया जो बेहद दुखद रहा।
मंत्री ने बताया कि चूंकि उनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हुई थी, इसलिए डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुआवजा राशि का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे तुरंत स्वीकृति मिल गई। इसके बाद 1 करोड़ रुपये की राशि पार्वती मरांडी के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। डीसी रवि आनंद ने भी कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में स्वास्थ्य मंत्री का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर पार्वती मरांडी ने झारखंड सरकार, डीसी और स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए यह सहयोग बड़ी मदद है, हालांकि उनके पति की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।
कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, इरशाद उल हक अर्शी, निशापति हांसदा, भागीरथ पंडित, तनवीर आलम, विनोद क्षत्रिय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

