1000205367

झारखंड की बारिश से बिहार में आफत, नालंदा में उफान पर लोकायन नदी, तीन प्रखंड बाढ़ से प्रभावित, प्रशासन अलर्ट…

खबर को शेयर करें
1000205367

Jharkhand/Bihar: पड़ोसी राज्य झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का प्रभाव अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है। नालंदा जिले में लोकायन नदी अचानक उफान पर आ गई है जिससे एकंगरसराय, हिलसा और करायपरसुराय प्रखंडों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

गुरुवार को उदेरा राजस्थान बराज से 73,000 क्यूसेक पानी लोकायन नदी में छोड़ा गया जिसके बाद से हालात चिंताजनक हो गए हैं। यह पानी नालंदा के पश्चिमी इलाकों से होकर गुजर रहा है और देर रात से ही इसका असर दिखने लगा था। लोकायन नदी, फल्गु नदी की सहायक नदी है और झारखंड की बारिश का प्रभाव अब फल्गु में भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।

सबसे ज्यादा संकट एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ पंचायत स्थित बेलदारी बीघा में उत्पन्न हुआ है जहां तटबंध में कटाव हो गया है और मुख्य सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते इस क्षेत्र का संपर्क बाकी हिस्सों से टूट गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने सुबह से ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को पर्याप्त संख्या में वाहन, श्रमिक और ईसी बैग की व्यवस्था कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बेलदारी बीघा में बाढ़ राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रहेगी।

प्रशासन ने बाढ़ राहत के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि बाढ़ राहत शिविरों में पशुओं के लिए चारा, मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा शिविर, सूखा राशन, पॉलिथीन शीट्स और सामुदायिक रसोई जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

नालंदा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।