झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी, काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू…

Jharkhand: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस बार की परीक्षा में कुल 150 अंकों में से उच्चतम 141.25 अंक लाकर एक अभ्यर्थी ने राज्य में टॉप किया है। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः 138.25 और 137.50 अंक प्राप्त करने वाले छात्र रहे।
यह प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई थी जिसमें निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था थी। पर्षद ने परिणाम जारी करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी अभ्यर्थियों की स्कैन की गई OMR शीट और अंतिम मॉडल उत्तर (Final Answer Key) वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
अब काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीटों के विकल्प भरने का समय निर्धारित किया गया है। 9 और 10 जुलाई को विकल्पों में संशोधन करने का अवसर मिलेगा। इसके बाद 13 जुलाई को सीट आवंटन की सूची जारी की जाएगी। 14 से 19 जुलाई तक उम्मीदवार सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर संबंधित संस्थानों में नामांकन कर सकेंगे।
राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों, निजी डिप्लोमा कॉलेजों और उद्योग विभाग द्वारा संचालित गवर्नमेंट टूल रूम में प्रथम सेमेस्टर में नामांकन इसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा।
सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एक हजार रुपये की आंशिक शुल्क राशि जमा करनी होगी। यदि कोई अभ्यर्थी नामांकन नहीं लेता है तो यह राशि जब्त कर ली जाएगी। वहीं नामांकन लेने पर यह राशि समायोजित कर दी जाएगी। पर्षद ने दूसरी और तीसरी काउंसलिंग की तिथियां भी तय कर दी हैं जिसकी जानकारी जल्द वेबसाइट पर दी जाएगी।
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें और सभी निर्देशों का पालन करें।