झारखंड, पंचकूला और अब केरल! एक हफ्ते में तीसरा मामला, फिर एक ही परिवार के चार लोगों ने दे दी अपनी जान…

Azad Reporter desk: केरल के वक्कम में मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतकों की पहचान अनिल कुमार (55), उनकी पत्नी शीजा (50), और उनके दो बेटे अश्विन (25) और आकाश (22) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या आर्थिक तंगी की वजह से की गई।
वॉर्ड सदस्य संथम्मा एस ने बताया कि शीजा अकसर बढ़ते कर्ज को लेकर परेशान रहती थीं। कुछ साल पहले घर की मरम्मत के लिए उन्होंने एक बड़ा लोन लिया था। 2019 में अश्विन की एक गंभीर दुर्घटना ने हालत और बिगाड़ दी। इलाज में लाखों खर्च हुए और परिवार कर्ज के बोझ में दबता गया। सोमवार शाम के बाद जब परिवार नजर नहीं आया तो मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने दरवाज़ा खुला देखा और अंदर सभी के शव फंदे से लटके मिले।
अनिल कुमार बैंक में क्लर्क थे शीजा विधानसभा में दिहाड़ी पर काम करती थीं। अश्विन बीकॉम करके नौकरी ढूंढ रहे थे जबकि आकाश इंजीनियरिंग का छात्र था।
आखिर ये सोचने वाली बात यह है किझारखंड फिर पंचकूला और अब केरल। एक ही हफ्ते में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पूरा का पूरा परिवार आत्महत्या जैसा भयावह कदम उठाने को मजबूर हुआ। आखिर ऐसा कौन सा दर्द कौन सी परेशानी इतनी बड़ी हो जाती है कि जीने की उम्मीद ही खत्म हो जाती है?