1000293408

Jharkhand: जामताड़ा में एक नाले में मिला नवजात, CWC ने बचाया, इलाज जारी…

खबर को शेयर करें
1000293408

Jharkhand: जामताड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दिन का नवजात शिशु नाले में पड़ा मिला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही जामताड़ा चाइल्ड हेल्पलाइन और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित निकालकर धनबाद के SNMMCH अस्पताल भेजा। वर्तमान में नवजात का इलाज अस्पताल की पीडियाट्रिक यूनिट में चल रहा है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के दोनों हाथों में फ्रैक्चर है हालांकि हालत फिलहाल स्थिर है।

CWC कॉर्डिनेटर अस्मिता कुमारी ने बताया कि यह घटना समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार के लिए बच्चा अनचाहा हो या उसकी परवरिश संभव न हो तो वे सीधे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ताकि बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इलाज पूरा होने के बाद नवजात को जामताड़ा चाइल्ड डोनेशन सेंटर में रखा जाएगा। अस्मिता कुमारी ने कहा “लाखों परिवार बच्चे के लिए तरसते हैं लेकिन कुछ लोग निर्दयता से नवजात को फेंक देते हैं। समाज में जागरूकता की सख्त जरूरत है।”