Jharkhand : मंत्री इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही को दिया चाय पर बुलावा, बोले – मुझे बार-बार क्यों टारगेट करते हैं?

Jharkhand: झारखंड की राजनीति में इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और भाजपा नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही के बीच जुबानी जंग लगातार सुर्खियों में है। दोनों नेता एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाते रहे हैं जिससे माहौल और गरमा गया है।
हाल ही में इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही को “गैर-झारखंडी” और “दारूबाज” कहकर हमला बोला था। इसके जवाब में भानु प्रताप शाही ने भी पलटवार करते हुए इरफान अंसारी और उनके पिता दोनों पर ही शराब पीने के आरोप लगा दिए। इस बयानबाजी से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।
विवाद को देखते हुए युवा समाजसेवी शशांक शेखर ने फोन पर मंत्री इरफान अंसारी से बात की और उन्हें ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी। शशांक ने कहा कि इस तरह की बातें राजनीति में गलत संदेश देती हैं और समाज पर भी नकारात्मक असर डालती हैं।
फोन कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने सफाई दी कि उनका मकसद किसी की निजी छवि खराब करना नहीं है। उन्होंने कहा कि कैमरे के सामने वे भावुक हो जाते हैं और कई बार अनजाने में ऐसा बयान दे बैठते हैं जिससे विवाद खड़ा हो जाता है।
तनाव कम करने के लिए इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही को चाय पर न्यौता भी दिया और सवाल किया “आप मुझे बार-बार क्यों टारगेट करते हैं? क्या मैं मंत्री नहीं हूं?” उन्होंने कहा कि वे दिल से सच्चे इंसान हैं और हमेशा मदद करने को तैयार रहते हैं लेकिन बार-बार विवादों में फंस जाते हैं।

