झारखंड सरकार का बड़ा फैसला !! डिग्री कॉलेजों में अब नहीं होगी इंटर की पढ़ाई, 2024-26 सत्र के छात्रों का होगा अन्य कॉलेजों में नामांकन

Jharkhand: झारखंड सरकार ने राज्य के अंगीभूत महाविद्यालयों (डिग्री कॉलेजों) में इंटरमीडिएट (11वीं-12वीं) की पढ़ाई पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। अब 10वीं पास छात्रों को इंटर की पढ़ाई के लिए सरकारी या प्रस्वीकृत इंटर कॉलेजों व +2 उच्च विद्यालयों में ही दाखिला लेना होगा। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर संबंधित सभी स्कूलों, कॉलेजों और जिला उपायुक्तों को दिशा-निर्देश भेज दिए हैं।
राज्य सरकार ने यह कदम झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद उठाया है। कोर्ट ने 17 जनवरी 2025 को इंटरमीडिएट से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया था कि अंगीभूत महाविद्यालयों में पढ़ रहे 2024-26 सत्र के छात्रों को स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें।
सरकार ने कोर्ट के आदेश के आलोक में यह फैसला लिया कि अब इंटर की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी। साथ ही सत्र 2024-26 के जो छात्र पहले ही डिग्री कॉलेजों में इंटर के लिए नामांकित हैं, उनका दाखिला निकटतम 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सरकारी, उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों या स्वीकृत इंटर कॉलेजों में कराया जाएगा।
सभी जिलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इस बदलाव के कारण किसी भी छात्र का भविष्य न बिगड़े और सभी छात्रों का समुचित नामांकन समय पर हो जाए।