राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के लिए झारखंड सरकार ने मंजूर किए 1768 करोड़ रुपये, खर्च के लिए नई गाइडलाइन जारी…

Jharkhand: झारखंड सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1768.86 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस कुल राशि में 1061.74 करोड़ रुपये केंद्रांश के रूप में केंद्र सरकार द्वारा और 707.12 करोड़ रुपये राज्यांश के रूप में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।
इस वित्तीय स्वीकृति के साथ ही राज्य स्वास्थ्य विभाग ने राशि की निकासी और खर्च को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इन दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि राशि के उपयोग में वित्त विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करती है। इस बजट से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन, स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण, तथा अन्य प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्च किया जाएगा।
इस निर्णय से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आम जनता को अधिक सुलभ एवं सही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

