1000288798

Jharkhand: गांडेय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शमीम अख्तर वाहन ठगी मामले में गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000288798

Jharkhand: गांडेय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और राधा स्वामी संगठन के नेता शमीम अख्तर को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने कई लोगों से वाहन उपलब्ध कराने के नाम पर पूरी रकम वसूली लेकिन फाइनेंस कंपनी को भुगतान नहीं किया।

इससे पीड़ितों को वाहन फाइनेंस से जुड़ी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले की शिकायत पचम्बा थाना में दर्ज की गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए शमीम अख्तर को हिरासत में लिया और देर रात उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी।

शमीम अख्तर की गिरफ्तारी से जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।