cyber crime1647429281 1712902245

झारखंड साइबर क्राइम : जमशेदपुर से चला ‘ठगी नेटवर्क’, अमेरिका के 12 नागरिक बने शिकार, मास्टरमाइंड की तलाश तेज…

खबर को शेयर करें
cyber crime1647429281 1712902245

Jharkhand/ Jamshedpur: झारखंड में साइबर अपराधियों का नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है और अब इसकी गूंज सात समंदर पार अमेरिका तक पहुंच गई है। ताजा मामला जमशेदपुर का है जहां के साइबर ठगों ने अमेरिका के 12 नागरिकों को अपना शिकार बनाया है। पीड़ितों ने वहां की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने मामले की जांच एजेंसियों को सौंप दिया है।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ठग खुद को टेक्निकल सपोर्ट अधिकारी या सरकारी अफसर बताकर अमेरिकी नागरिकों से संपर्क साधते थे। वे कंप्यूटर, बैंकिंग और तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर भरोसा जीतते और फिर खातों से पैसे निकाल लेते थे।

जमशेदपुर पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क की जड़ें मानगो, टेल्को और साकची इलाके में फैली हुई हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने बाकायदा कॉल सेंटर जैसी व्यवस्था बना रखी थी जहां से अंग्रेजी बोलने वाले लोग विदेशी नागरिकों को कॉल कर ठगी करते थे। शक है कि यह गिरोह केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी निशाना बना चुका है।

साइबर सेल और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मास्टरमाइंड और उसके सहयोगियों को पकड़ा जाएगा। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जाएगा।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि झारखंड साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और इससे निपटने के लिए पुलिस को और कड़े कदम उठाने होंगे।