झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, 95.4% हासिल कर अंकिता दत्ता बनीं झारखंड टॉपर…

Jharkhand: झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) ने 2025 की 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 79.26% छात्र सफल हुए हैं।
साइंस स्ट्रीम में अंकिता दत्ता ने टॉप करते हुए 477 ( 95.4% ) अंक प्राप्त किए और राज्य में पहला स्थान हासिल किया। परिणाम की घोषणा रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भी मौजूद थे।
शिक्षा मंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

