Jharkhand: दक्षिण पूर्व रेलवे की बड़ी घोषणा: जून माह में कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी भारी परेशानी…

Jharkhand: दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजनों में चल रहे मेंटेनेंस कार्यों के कारण जून माह में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ को आंशिक रूप से चलाने का निर्णय लिया है।
रांची डिवीजन में रद्द ट्रेनों की सूची—
• हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस: यह ट्रेन 7, 8, 9, 11, 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 और 30 जून को रद्द रहेगी।
• हटिया-संकी पैसेंजर (दोनों दिशाओं में): यह ट्रेन भी उपरोक्त सभी तारीखों को रद्द रहेगी।
• वर्धमान-हटिया-वर्धमान ट्रेन: इस ट्रेन को डाइवर्ट रूट से चलाया जाएगा।
आद्रा डिवीजन में ट्रेनों पर प्रभाव—
• आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू: 9 से 15 जून तक रद्द।
• झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू: 9 से 11 जून तक रद्द।
• आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू: 11, 13 और 14 जून को रद्द।
• टाटानगर-आसनसोल-बड़ाबूम मेमू पैसेंजर: 9 से 15 जून तक केवल आद्रा तक ही चलेगी।
• भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू: 13 से 15 जून तक यह ट्रेन केवल महुदा तक ही चलाई जाएगी चंद्रपुरा के बीच की सेवा रद्द रहेगी।
• झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम ट्रेन: 9 और 11 जून को रद्द।
• भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह ट्रेन: 13 और 15 जून को शॉर्ट टर्मिनेट कर महुदा तक ही चलाई जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य की ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को असुविधा हो सकती है लेकिन यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य की सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

