Jharkhand: धनबाद में 646 पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने दिया तत्काल योगदान का निर्देश…

Jharkhand: जिले में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने 646 हवलदार और आरक्षियों का प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया है। आदेश के तहत सभी चयनित पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने नए पदस्थापना स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
इस तबादले में कई थानों और ओपी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को नए दायित्व दिए गए हैं। इनमें झरिया थाना गार्ड राजेन्द्र राम, कतरास थाना गार्ड अभिषेक कुमार, मैथन ओपी गार्ड प्रकाश कुमार, निरसा थाना गार्ड बालदेव प्रसाद यादव, पूर्वी टुंडी थाना गार्ड पप्पु कुमार दास समेत कई पुलिसकर्मियों को एसीबी कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में भेजा गया है।
इसी तरह ईस्ट बसुरिया ओपी गार्ड सुरेन्द्र कुमार यादव, बाघमारा क्यूआरटी रंजीत किन्डो, मैगजीन गार्ड दीपक कुमार महतो, रामकनाली ओपी गार्ड विजय कुमार उपाध्याय और तेतुलमारी थाना गार्ड विजय दास को एमपीएल ओपी गार्ड में प्रतिनियुक्त किया गया है।
SSP ने पुलिस केंद्र, धनबाद को निर्देश दिया है कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी एक सप्ताह के भीतर नए स्थल पर भौतिक रूप से योगदान दें और इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। प्रतिनियुक्ति आदेश की प्रति नगर और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना और ओपी प्रभारी समेत वित्तीय पर्यवेक्षक को भी भेजी गई है।
इस व्यापक फेरबदल से जिले के थानों और ओपी में पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की उम्मीद जताई जा रही है।


