1000230934

Jharkhand: भाषा शिक्षक के लिए 1632 अभ्यर्थी चयनित, 23 से 25 जुलाई तक दस्तावेज जांच…

खबर को शेयर करें
1000230934

Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत भाषा विषय का परिणाम जारी कर दिया है। इस परिणाम के आधार पर कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले भाषा शिक्षकों के पद के लिए कुल 1,632 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

इन सभी चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 23 से 25 जुलाई तक रांची के नामकोम स्थित आयोग कार्यालय में दो पालियों में की जाएगी। अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

जांच के समय अभ्यर्थियों को आवेदन में दी गई जानकारियों से संबंधित सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एक स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति और एक हालिया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेज जांच में शामिल होना अंतिम चयन नहीं माना जाएगा।

जो अभ्यर्थी तय तारीखों पर उपस्थित नहीं हो सकेंगे वे 2 अगस्त को अपने दस्तावेजों की जांच करा सकते हैं। इसके बाद अनुपस्थित रहने पर कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।

आयोग ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को भी दस्तावेज जांच के लिए बुलाया जा सकता है भले ही उनका अनुक्रमांक इस सूची में न हो।

बता दें कि सहायक आचार्य के कुल 26,001 पदों पर नियुक्ति होनी है जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए इंटर प्रशिक्षित और कक्षा 6 से 8 तक के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद शामिल हैं। आयोग विभिन्न विषयों के परिणाम चरणबद्ध रूप से जारी कर रहा है।