1000280531

जमशेदपुर में 5 तारीख को निकलेगा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का जुलूस,मदरसा फैजुल उलूम में हुई महत्वपूर्ण बैठक…

खबर को शेयर करें
1000280531

Jamshedpur news: बीते कल मंगलवार को जमशेदपुर के धतकीडीह मदरसा फैजुल उल उलूम में तंज़ीम अहले सुन्नत जमशेदपुर की एक अहम बैठक हुई।

इस बैठक में हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 1500वीं जश्न-ए-विलादत के मौके पर एक भव्य और शानदार मुत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी को शानदार तरीके से जमशेदपुर में निकालने और ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में शहर के कई उलेमा और इंटेलुग्चुअल्स मौजूद रहे।

मौलाना शमशादुल कादरी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को जमशेदपुर में विशाल जुलूस निकाल कर प्यार मोहब्बत और अमन शांति का पैग़ाम फैलाने का काम किया जाएगा।