जमशेदपुर की ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर, हर चेक पोस्ट पर लगेगी जन शिकायत-सुझाव पेटी…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में अब ट्रैफिक व्यवस्था को हाइटेक, बेहतर और पारदर्शी बनाने की तैयारी चल रही है। ट्रैफिक पुलिस को हाइटेक बनाने के साथ-साथ अब हर ट्रैफिक चेक पोस्ट पर एक जन शिकायत-सुझाव पेटी लगाई जाएगी।
इस पेटी में लोग ट्रैफिक से जुड़ी अपनी शिकायतें या सुझाव डाल सकेंगे। अगर किसी पुलिसकर्मी ने गलत व्यवहार किया हो या कोई परेशानी हुई हो तो उसकी भी शिकायत लिखकर डाली जा सकती है।डीएसपी ट्रैफिक श्री नीरज ने बताया कि यह पेटी हफ्ते में दो दिन खोली जाएगी और जो भी सुझाव या शिकायत आएगी उसे वह खुद देखेंगे। सही सुझावों को लागू किया जाएगा और अगर किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत सही निकली तो उसके खिलाफ जांच और कार्रवाई भी की जाएगी।
डीएसपी ने यह भी कहा कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में कहाँ कमी है यह आसानी से समझा जा सकेगा और लोगों को भी अपनी बात कहने का सीधा मौका मिलेगा।ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभाग से 150 होमगार्ड जवानों की मांग भी की गई है। जवान मिलने के बाद उन्हें ट्रैफिक चेकिंग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया जाएगा ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चले और जाम की समस्या न हो।