1000329755 scaled

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में जमशेदपुर के सामाजिक संगठनों का डीसी कार्यालय के बाहर जन प्रदर्शन, संगठनों ने उठाई रिहाई की मांग…

खबर को शेयर करें
1000329755

जमशेदपुर में आज 6 अक्टूबर सोमवार को लद्दाख के पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिले के सामाजिक, जनजातीय और पारंपरिक संगठनों ने डीसी कार्यालय के भर जोरदार जन प्रदर्शन किया साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सोनम वांगचुक जैसे पर्यावरणविद् की गिरफ्तारी लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने मांग की कि सोनम वांगचुक और अन्य प्रदर्शनकारियों को तुरंत रिहा किया जाए…लद्दाख को छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा मिले, युवाओं के लिए स्थायी रोजगार की व्यवस्था की जाए और सरकार लद्दाख के लोगों से संवाद स्थापित करे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लद्दाख की आवाज़ अब देश की आवाज़ है और लोकतंत्र में विरोध जताना कोई अपराध नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।