जमशेदपुर के नए उपायुक्त ने संभाला कार्यभार, बोले “नई ऊर्जा और संकल्प के साथ विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार”

खबर को शेयर करें
1000191698

Jamshedpur news: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी।

समारोह में उप विकास आयुक्त परियोजना निदेशक आईटीडीए, एसडीएम धालभूम, एडीसी समेत कई वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कर्ण सत्यार्थी इससे पहले गुमला के उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि “पूर्वी सिंहभूम जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं जनसुनवाई को प्राथमिकता दूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सभी वर्गों के साथ मिलकर विकास को गति दी जाएगी।”

उन्होंने सुशासन पारदर्शिता और जनहित की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि नवीन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में जिला नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग देने वाले नागरिकों, अधिकारियों, कर्मियों और मीडिया की सराहना भी की।

नए उपायुक्त ने यह भी कहा कि नई ऊर्जा और संकल्प के साथ पूर्वी सिंहभूम के विकास कार्यों को नई दिशा और गति दी जाएगी।